यूनियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले अप्लाई करे – (union bank se personal loan kaise le)

By | February 8, 2023

दोस्तों यूनियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले इसके ऊपर आज बात करने वाले है साथ ही जानेंगे कितना इंटरेस्ट रेट, ओवरडुए चार्ज और क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए।

तो चलिए पोस्ट स्टार्ट करते है….

यूनियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले अप्लाई करे - (union bank se personal loan kaise le)

Union Bank Se Personal Loan

दोस्तों हम यूनियन बैंक से ज्यादा से ज्यादा १० लाख तक अमाउंट का पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते है. निचे पूरा डिटेल में पढ़िए…

यूनियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले डिटेल्स

बैंक का नाम यूनियन बैंक
टाइपपर्सनल लोन
मैक्सिमम अमाउंट10 लाख
मिनिमम अमाउंट5 लाख
इंटरेस्ट रेटविजिट यूनियन बैंक साइट
प्रोसेसिंग फीस0.50%+ GST
लोन रीपेमेंट5 वर्ष
Age18 बर्स और ज्यादा
दस्ताबिज़पैनकार्ड, आधार कार्ड, सैलरी स्लिप

यूनियन बैंक किया है?

दोस्तों यूनियन बैंक एक पब्लिक सेक्टर बैंक है. इसमें भारत सरकार की बैंक की कुल शेयर पूंजी में 83.49 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस बैंक का मैन ब्रांच मुंबई में स्तित है.

इस बैंक का ब्राँच भी इंटरनेशनल में भी है और इस बैंक टाग्लिने है अच्छे लोग अच्छा बैंक।

यूनियन बैंक पर्सनल लोन अमाउंट

दोस्तों यूनियन बैंक से मैक्सिमम 10 लाख और मिनिमम 5 लाख मिल सकता है. इसका कुछ नियम है…

  • यदि आप नया हो और फर्स्ट टाइम लोन ले रहे हो तो 5 लाख लोन अप्लाई कर सकते हो.
  • यदि आप existing कस्टमर हो और 2 वर्ष के अंडर लोन पे किये है तब आप 10 लाख का अमाउंट अप्लाई कर सकते हो.

यूनियन बैंक पर्सनल लोन दस्ताबिज़ (union bank se personal loan ke liye Documents)

दोस्तों यूनियन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स और id proof का जरुरत होता है. जैसे की

  • पहचान पत्र जैसे की पासपोर्ट, पैन कार्ड, कर्मचारी पहचान पत्र, कोई अन्य साक्ष्य कोई भी चलेगा।
  • बिजली का बिल, टेलीपोन बिल, राशन कार्ड और कोई अन्य मान्य साक्ष्य कॉपी जरुरत पड़ेगा।
  • यदि आप एक कंपनी का एम्प्लोयी हो तो सैलरी स्लिप और form-16 जैसे कॉपी होना चाहिए।
  • आपका रीसेंट ३ पासपोर्ट साइज फोटोकॉपी जरुरत होगा।
  • पहले से कोई भी इन्शुरन्स और पालिसी हो तो उसका प्रूफ।

यूनियन बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर (union bank personal loan ka Interest Rate)

दोस्तों यूनियन बैंक पर्सनल लोन का इंटरेस्ट रेट के बारेमे जानने आपको यूनियन बैंक का इंटरेस्ट रेट चाट देखना पड़ेगा। किउंकि इंटरेस्ट रेट निर्भर करता है की आप कितने अमाउंट का लोन के अप्लाई कर रे हो उसी हिसाब आप इंटरेस्ट रेट आता है.

यूनियन बैंक पर्सनल लोन योग्यताएं (union bank se personal loan ke liye Eligibility)

दोस्तों यूनियन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ योग्यताएं और Eligibility होना बहुत जरूर है. जैसे की

  • आपके पास एक कंपनी में जॉब होना होना जरुरी है और स्थाई होना चाहिए.
  • आपके अकाउंट यूनियन बैंक में होना चाहिए है और 6 महीने पुराण होना चाहिए।
  • आपके Age मैक्सिमम 18 और उसे ज्यादा होना चाहिए।

यूनियन बैंक पर्सनल लोन प्रोसेसिंग फीस (union bank personal loan ka Processing Fees)

दोस्तों जब हम यूनियन बैंक में पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करेंगे तब हमको प्रोसेसिंग फीस फीस के बारेमे जानना बहुत जरूर होता है.

यूनियन बैंक आपसे लोन अमाउंट का 0.50% प्रोसेसिंग फीस लेगा और उसके साथ gst भी लगेगा। सरल भासा में कहेतो 500 + GST

यूनियन बैंक पर्सनल लोन repayment समय (union bank personal loan ka Repayment Time)

दोस्तों हर बैंक का एक टाइम होता है लोन repayment का. वैसे ही यूनियन बैंक का पर्सनल लोन अमाउंट आप 5 वर्ष में देना होगा यानि 60 महीने में पूरा अमाउंट repayment करना होगा।

यूनियन बैंक पर्सनल लोन गारंटी कौन होगा (union bank personal loan Guarantee)

दोस्तों जब हम लोन के लिए यूनियन बैंक में अप्लाई करेंगे तभी हमको एक गारंटीयर की जरुरत पड़ेगी… वो गारंटीयर हो सकता है

  • एक और दो कर्मचारी की गारंटी उसे ज्यादा नहीं।
  • और फॅमिली से कोई गारंटी।

यूनियन बैंक पर्सनल लोन आबेदन कैसे करे (union bank personal loan Apply Online)

  • दोस्तों फर्स्ट आपको यूनियन बैंक की होमपेज पर जानना होगा।
  • उसके बाद राइट साइड बार में apply online ऊपर क्लिक करते ही एक ड्राप डाउन ओपन होगा उनमे से आपको apply online Loan के ऊपर क्लिक करना होगा।
  • निचे स्क्रोल करके personal loan ऊपर क्लिक करे.
  • उसके बाद 4 लोन ऑप्शन शो होगा जैसे की रिटेल लोन, MSME लोन, पेंशनर लोन और एजुकेशन लोन. इनमे से आपको एक के ऊपर चूसे करना होगा।
  • इसके बाद पुरे डिटेल्स तरीके से फॉर्म को फील करना होगा और डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

यूनियन बैंक पर्सनल लोन आपको नहीं मिलेगा (union bank se personal loan apko kiun nehi milega)

दोस्तों कुछ कारण के बजसे आपको यूनियन बैंक पर्सनल लोन देने के लिए मन भी कर सकता है… जैसे की

  • यदि आपके पास कोई जब नहीं है.
  • आपका age 18 और ज्यादा नहीं है.
  • आपके पसे यूनियन बैंक का अकाउंट नहीं है.
  • कोई भी सरकारी कर्मचारी और यूनियन बैंक का स्टाफ लोग इस लोन को अप्लाई नहीं कर सकते है.
  • यदि आपके पास पैनकार्ड, आधार कार्ड, टेलीफोन बिल और सैलरी स्लिप नहीं होगा तो आपको लोन नहीं मिलेगा।

इस सब कारन बजेसे आपको नहीं मिल सकता है.

यूनियन बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर

दोस्तों यूनियन बैंक की टोल फ्री नंबर है :- 1800222244, 18002082244
और इसमें आपको चार्ज पड़ेगा नंबर :- 08061817110
और NRI नंबर :– +918061817110

लास्ट वर्ड्स यूनियन बैंक पर्सनल लोन बारेमे

दोस्तों यदि आप यूनियन बैंक पर्सनल लोन अप्लाई करते हो कभी भी तो फर्स्ट आपको यूनियन बैंक कस्टमर केयर के साथ बात पूरी डिटेल्स के साथ पूछने के बाद अप्लाई करिये.